जमशेदपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण में 3 से 10 लाख की आबादी में वाले शहरों की श्रेणी में जमशेदपुर को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों पदाधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर राष्ट्रपति के हाथों प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग सुनील कुमार, निदेशक सुडा सूरज कुमार एवं अपर नगर आयुक्त जेएनएसी (जमशेदपुर अक्षेस) कृष्ण कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया. जमशेदपुर शहर को स्वच्छता में तीसरे स्थान का गौरव के साथ-साथ 5 स्टार रेटिंग भी मिली है.
गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कार हेतु झारखंड से जमशेदपुर को नामित किया गया था. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण है, जहां राष्ट्र स्तर पर जमशेदपुर को स्वच्छता के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया.
यह सम्मान शहरवासियों की जागरूकता, निगम कर्मियों की निरंतर मेहनत और प्रशासनिक प्रयासों का परिणाम है. हम सभी को इसी तरह मिलकर स्वच्छता को अपनी आदत और संस्कृति बनाना होगा. 3 से 10 लाख की आबादी में पहले नंबर पर महाराष्ट्र के मीरा भयानंदार और छत्तीसगढ़ का बिलासपुर शहर रहा है. वहीं, झारखंड के ही बुंडू नगर निकाय को प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर का मिनिस्ट्रियल अवार्ड दिया गया है. वैसे 10 लाख से अधिक आबादी के कैटेगोरी में सबसे नंबर वन पर मध्यप्रदेश का इंदौर रहा जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई और आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा रहा. 3 से 10 लाख की आबादी में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश का नोएडा, दूसरा नंबर पर चंडीगढ़, तीसरा नंबर पर कर्नाटक का मैसोर, चौथा नंबर पर मध्यप्रदेश का उज्जैन, पांचवें नंबर पर गुजरात का गांधीनगर, छठे नंबर पर आंध्रप्रदेश का गुंटूर शहर रहा.
वहीं, 50 हजार से 3 लाख तक की आबादी में नंबर वन दिल्ली का नयी दिल्ली, दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति, तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, महाराष्ट्र के लोनावाला चौथे नंबर पर रहा. 20 हजार से 50 हजार की आबादी में महाराष्ट्र का विटा, सास्वाद और देवलाली परवारा क्रशम: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहा जबकि चौथे स्थान पर राजस्थान का डुंगरपुर रहा. 20 हजार से कम आबादी में महाराष्ट्र का पंचगनी, छत्तीसगढ़ का पाटन, महाराष्ट्र का पानहाला, छत्तीसगढ़ का विश्रामपुर, मध्यप्रदेश का बुदनी शामिल है. राष्ट्रपति अवार्ड में दस लाख से अधिक आबादी में गुजरात का अहमदाबाद पहले, मध्यप्रदेश का भोपाल दूसरे स्थान और उत्तर प्रदेश का लखनऊ तीसरा स्थान पर रहा. राष्ट्रपति अवार्ड में 50 हजार से 3 लाख तक की आबादी में मध्य प्रदेश का देवास, महाराष्ट्र का करहद, हरियाणा का करनाल शहर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहा. 20 हजार से 50 हजार की आबादी में गोवा का पणजी प्रथम, ओडिशा का असका दूसरे, छत्तीसगढ़ का कुम्हारी तीसरे स्थान पर रहा.
20 हजार से कम आबादी वाले शहरों के कैटेगोरी में छत्तीसगढ़ का बिलहा, ओडिशा का चिकिती दूसरे स्थान पर और मध्यप्रदेश का शाहगंज तीसरे स्थान पर रहा. मिनिस्ट्रियल अवार्ड स्पेशल कैटेगोरी में पहला स्थान आंध्रप्रदेश का विशाखापट्टनम, दूसरा स्थान मध्यप्रदेश का जबलपुर, तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, चौथा स्थान तेलंगाना का सिकंदराबाद कैंट और पांचवां स्थान उत्तर प्रदेश का प्रयागराज को दिया गया. मिनिस्ट्रियल अवार्डी शहरों में अंडमान निकोबाल का विजयापुरम, आंध्रप्रदेश का राजाहमुंदरी, अरुणाचल प्रदेश का जयरामपुर, असम का नार्थ लखीमपुर, गुवाहाटी, बिहार का पटना, छत्तीसगढ़ का रायपुर, दमन, गोवा का सैंक्विलम, गुजरात का वडोडरा, हरियाणा का सोनीपत, हिमाचल प्रदेश का थियोग, जम्मू कश्मीर का जम्मू, झारखंड का बुंडू, कर्नाटक का देवानागरी, केरल का माटन्नपुर, लद्दाख का कारगिल, मध्यप्रदेश का ग्वालियर, महाराष्ट्र का पिंपरी चिंचेवाड, मणिपुर का जिरीबम, मेघायल का शिलांग, मिजोरम का लुनगली, नागालैंड का जलुकी, ओडिशा का भुवनेश्वर, पुडुचेरी का ओलगैरेट ओजुकराई, पंजाब का भटिंडा, राजस्थान का जयपुर ग्रेटर, सिक्किम का मंगान, तमिलनाडू का नामाक्कल, तेलंगाना का ग्रेटर हैदराबाद, त्रिपुरा का खोवई, उत्तर प्रदेश के आगरा, उत्तराखंड का लालकुआं और पश्चिम बंगाल का बैद्यवती शहर शामिल है.
