चाकुलिया में भारी मात्रा में चांदी-‍सोने के आभूषण बरामद, एक महिला गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायगढ़ा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के दौरान चाकुलिया पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी और सोने जैसे दिखने वाले आभूषण बरामद किए हैं। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी की यह कार्रवाई रायगढ़ा थाना कांड संख्या-224/2025 के अनुसंधान में की गई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला की संलिप्तता सामने आई थी। यह जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता में दी। रायगढ़ा पुलिस के सहयोग से चाकुलिया थाना प्रभारी पु०अ०नि० संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बाजपेई नगर, गुलगुलिया पाड़ा क्षेत्र में छापेमारी की। पहले नेहा सबर के घर की तलाशी ली गई, जहां से एक चांदी जैसी थाली मिली। इसके बाद उसके पड़ोसी गीता सबर के घर तलाशी लेने पर एक बक्से से भारी मात्रा में चांदी और सोने जैसे दिखने वाले गहने बरामद किए गए।पुलिस को बक्से में लोहे का सबल और एक फोल्डेबल धारदार चाकू भी मिला। बरामद आभूषणों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद गीता सबर को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल यह मामला अनुसंधान के अधीन है और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें