झारखंड में ईडी की बड़ी दबिश,धनबाद में डीटीओ के आवास सहित सीओ, वकील और कारोबारियों के धनबाद डीटीओ के घर पर चल रही है ईडी की छापेमारी।
सरायकेला में भू माफियाओं का बोलबाला, तमोलिया में 3.81 एकड़ जमीन को कब्जा करने का मामला आया सामने,जमीन मालिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।
बहरागोड़ा के चौरंगी में चौरंगी बाहादूर चौक के पास दो बाईक की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल |
मुसाबनी बस स्टैंड में शराब पीकर हंगामा करने वाले दो युवकों की लोगों ने की जमकर पिटाई।पुलिस को सौंपा। मुसाबनी नम्बर 03 स्थित सिदो कान्हू बस स्टेंड पर शोमवार की देर शाम नशे में चूर दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। नशे की हालत में इन दोनों युवकों ने राह चलने वाले लोगों पर अचानक हमला करने लगा, जो भी लोग उसके सामने से गुजरता उसे वो मार बैठा, बस स्टैंड के पास खड़ी कई मोटर साइकिल को भी इन दोनों ने क्षति ग्रस्त कर दिया। जिसके चलते बस स्टैंड में काफी हंगामा मच गया। अंत मे बस स्टैंड पर मौजूद ड्राइवर और बस के स्टाफों ने अन्य लोगों की मदद से इन दोनों युवकों को धर दबोचा और लोगों ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद इस घटना की सूचना मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह को मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंच गए और नशे में धुत्त दोनों युवकों को मुसाबनी पुलिस को सौंप दिया।जिसे पुलिस थाना ले गयी है।और दोनों युवकों की पहचान की जा रही है कि यह कौन है और कहाँ से आया है|
Flipkart-स्विगी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की करेगी छंटनी, दोनों कंपनियों में इतने हजार की जाएगी नौकरी