सारंडा-पोड़ाहाट जंगल को देवेंद्र माझी अपना परिवार मानते थे, वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के नाम पर उजड़ने नहीं देंगे : जोबा माझी, जंगल आंदोलन के पुरोधा देवेंद्र माझी के श्रद्धांजलि सभा में सारंडा बचाने का लिया संकल्प, गोइलकेरा हाट मैदान में जुटे हजारों ग्रामीण, विधायक जगत माझी व सविता महतो भी रहे मौजूद।
टाकू के अध्यक्ष और सचिव चुने जाने पर प्रो इंदल पासवान और प्रो विकाश मुंडा को घाटशिला महाविद्यालय परिवार ने किया स्वागत।