Category: आज फोकस में

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

संगठन में रहकर कई सांसद व विधायक बनाने का काम किए,घाटशिला में भी कमल खिला दूंगा पार्टी मुझे टिकट देकर आजमाएं, उपचुनाव में दावेदारी के लिए भाजपा में ठोका हूं दावा – रमेश हांसदा,दावेदारी पर राजनीति गलियारों में मची शोर – हलचल, न ताम-झाम न ही लाव-लश्कर, आम-अदना-साधारण दो-चार व्यक्तियों संग पहुंचे,अनेको सुप्रसिद्ध संथाली फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

जनता के सेवक और पुत्र धर्म का फर्ज निभाते पिता के सपनों को करूंगा साकार – सोमेश चंद्र सोरेन, घाटशिला के फूलडुगरी व्यवहार न्यायालय स्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दशरथ महतो, महासचिव बबलू मुखर्जी समेत अधिवक्ताओं द्वारा अंग वस्त्र देकर सोमेश चंद्र सोरेन को किया स्वागत।

सूर्या हांसदा की हत्या की जांच सीबीआई से और रिम्स 2 के नाम पर नगड़ी रैयतों किसानों से छीनी जा रही जमीन की वापसी आदि मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो (घाटशिला), पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन(धालभूमगढ़), दिनेशानंद गोस्वामी(गुड़ाबांधा), में हेमंत सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ भरेंगे हूंकार. दिग्गजों का होगा आगाज-जुटान-जमावाड़ा. भाजपा द्वारा 11 सितंबर 2025 को सभी प्रखंड कार्यालय में किया जाएगा धरना एवं विरोध प्रदर्शन.✊🏻✊🏻✊🏻