घाटशिला: गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंगपुरा पंचायत अंतर्गत माकड़ी गांव में स्व होरो सबर के श्राद्ध कर्म में झामुमो युवा नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने सहयोग किया। बता दे कि माकड़ी गांव निवासी 58 वर्षीय होरो सबर हाल में ही लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया था। आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित परिजनों ने श्रद्धा कर्म में सहायता के लिए आदिम जनजाति उत्थान मंच के जिला अध्यक्ष लोबीन सबर से संपर्क किया।लोबीन सबर ने झामुमो युवा नेता सोमेश चंद्र सोरेन से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों की समस्याओं से अवगत कराया और श्रद्धा क्रम में सहयोग का आग्रह किया।
झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन के द्वारा उपलब्ध कराई गई आवश्यक खाद्य सामग्री के उत्थान मंच के जिला अध्यक्ष लोबीन सबर एवं झामुमो गुड़ाबांधा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू ने परिजनों को सहयोग के रूप में सौंपा।
ग्रामीणों ने झामुमो एवं सोमेश सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस सहयोग से कठिन समय में बड़ा सहारा मिला।इस मौके पर झामुमो नेता गौरांग माहली, मृतक की पत्नी धूमसी सबर, रवि सबर, अजजा उत्थान मंच के प्रखंड अध्यक्ष बुद्धदेव सबर, निमाई चंद्र महतो, विष्णु सबर, लादेन सबर, उमाशंकर महतो, अरुण सबर, कांडा सबर, गुल्ठु सबर व अरुण सबर समेत कई लोग मौजूद थे।
