राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हुए शामिल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरि/घाटशिला : घाटशिला स्थित पेट्रोल पंप समीप एक सभागार भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घाटशिला नगर की ओर से शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जमशेदपुर के विभाग प्रचारक श्री सत्यप्रकाश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए पिछले लगभग 100 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है। भारतीय समाज में सकारात्मक परिवर्तन को गति देने एवं समाज में अनुशासन व देशभक्ति के भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से श्री सत्यप्रकाश ने समाज में पंच परिवर्तन का आह्वान किया है। ताकि अनुशासन एवं देशभक्ति से ओतप्रोत युवा वर्ग अनुशासित होकर अपने देश को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करे। इस पंच परिवर्तन में पांच आयाम शामिल किए गए हैं – (1.) स्व का बोध , (2.) नागरिक कर्तव्य, (3.) पर्यावरण, (4.) सामाजिक समरसता एवं (5.) कुटुम्ब प्रबोधन। इस पंच परिवर्तन कार्यक्रम को सुचारू रूप से लागू कर समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। स्व के बोध से नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होंगे। नागरिक कर्तव्य बोध अर्थात कानून की पालन से राष्ट्र समृद्ध व उन्नत होगा। सामाजिक समरसता व सद्भाव से ऊंच-नीच जाति भेद समाप्त होंगे। पर्यावरण से सृष्टि का संरक्षण होगा तथा कुटुम्ब प्रबोधन से परिवार बचेंगे और बच्चों में संस्कार बढ़ेंगे। समाज में बढ़ते एकल परिवार के चलन को रोक कर भारत की प्राचीन परिवार परंपरा को बढ़ावा देने की आज महती आवश्यकता है। श्री सत्यप्रकाश ने कहा कि गुरुकुल परंपरा भारत में केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम थी। गुरु-शिष्य परंपरा में विद्या के साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाती थी। तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय इसकी मिसाल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री निर्मल झुनझुनवाला ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिले के सह जिला संघचालक आनंद अग्रवाल, जिला प्रचारक कौशलेंद्र कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, लखन मार्डी, काकुली सिंह, सुनीता देवदूत सोरेन, गीता मुर्मू, सत्या तिवारी, भावेश पातर, विकास सिंह, बसंत लाल, मंटू सिंह, प्रदीप राय, सुरेंद्रनाथ उर्फ दारा, नित्यानंद नायक, दिलीप दास, धर्मेश चौहान, सत्यनारायण नाथ, ओम प्रकाश अवस्थी डॉक्टर रंजीत ठाकुर, कैलाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सहित सहित सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।