घाटशिला : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिमलडांगा गांव निवासी रमेश सबर ने अपने घर के कुंडी में चादर के सहारे फांसी लगा लिया. घटना की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के कारण पोस्टमार्टम विशेषज्ञ चिकित्सकों से करने की बात कह रहे हैं. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी शिवानी सबर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पति के साथ झगड़ा होने पर पति ने जमकर पिटाई कर दिया. नाराज शिवानी ने कहा कि काम धंधा कुछ करते नहीं हो दिन भर मारपीट और झगड़ा करते हो मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी. यह कह कर शिवानी ने बताया कि अपने दो छोटे बेटे को घर पर सास ससुर के पास छोड़कर खेत में काम करने चली गई. मजदूरी करके घर लौटी तो देखा कि पति घर के कुंडी के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था. शिवानी ने बताया कि उनके पास खाने तक का पैसा नहीं है पोस्टमार्टम करने के लिए जमशेदपुर ले जाने की स्थिति में नहीं है यदि चिकित्सक पोस्टमार्टम नहीं करते हैं तो मैं अपने पति को वापस घर लेकर जाऊंगी. शिवानी के साथ उसकी मां जोबा सबर भी अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम होने का प्रतीक्षा कर रही है.
मामले की जांच चाकुलिया पुलिस कर रही है कि यह आत्महत्या की है या हत्या इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
