उमेश कांत गिरि / घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र के कालचीति पंचायत अन्तर्गत बुरुडीह डैम कैफेटेरिया के समीप असमाजिक तत्वों ने किसान परमानंद नामाता हीरागंज निवासी के चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे खेती में लगे हुए थे. उसे पूरी से नष्ट कर बर्बाद कर दिया है. पीड़ित किसान हीरागंज निवासी परमानन्द नामाता ने बताया कि बीती रात अज्ञात लोगों ने करेले की फसल को जड़ से उखाड़ कर पूरी तरह नष्ट कर बर्बाद कर दिया है. वहीं बैगन की खेती सब्जी पौधों को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया गया है. इस घटना में उसे लाखों का नुकसान हुआ है. इसकी शिकायत वें पुलिस प्रशासन से करेंगे. इस घटना की सूचना ग्रामीणों नें जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू कों दी. श्रीमती मुर्मू नें तत्काल घटना स्थल का दौरा कर खेती में बर्बाद हुए पौधे के स्थल का निरीक्षण किया.
उन्होने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त किसान खेती बाड़ी पर ही निर्भर है. मामले की निष्पक्ष जाँच प्रशासन द्वारा होनी और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. जिन्होंने इस तरह के कार्य को अंजाम दिया है.
विगत एक वर्ष के अंदर क्षेत्र में आज असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह की घिनौनी हरकत करना एक “रूटीन वर्क” बन मनोबल बढ़ चुका है. ऐसे तत्वों के द्वारा क्षेत्र में अशांति और अराजकता फैली हुई है. शासन प्रशासन से जनता का भरोसा उठ गया है. किसी भी समस्या का ठोस और उचित समाधान जल्द होना चाहिए और ऐसे असामाजिक तत्वों पर अभिलंब अंकुश लगनी चाहिए।
