
पलामू: ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई के समर्थन में पलामू में गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई है. यह यात्रा नागरिक मंच के द्वारा निकाली गई. यात्रा में पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, पांकी के विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह समेत कई बड़ी हस्ती मौजूद रहे. पलामू के साहित्य समाज चौक से यात्रा निकली गई, जो पूरे शहर पर भ्रमण करते हुए छहमुहान तक पहुंची. तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारतीय सेना के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि जिस तरह पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ था, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी थी. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जो हरकत किया, उसके खिलाफ भारतीय सेना ने कार्रवाई की है.
भारतीय सेवा की कार्रवाई से यह बात साबित हो गई कि भारत एक विकसित राष्ट्र है.उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. जिससे यह संदेश गया है कि पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के साथ पूरा देश साथ है. सेना की कार्रवाई से देश का मान सम्मान बढ़ा है. यह साबित हुआ कि भारत की ओर कोई भी टेढ़ी नजर रखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
