लोहरदगा : लोहरदगा जिले के जुरिया इलाके में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो चोरों को सदर थाना पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के दिशा-निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।पकड़े गए चोरों के पास से एक देशी पिस्तौल, 315 बोर की एक जिंदा गोली, भारत कंपनी का 7.5 केवीए का जनरेटर, एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और वे पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। लोहरदगा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संदेश गया है।
