रामगढ़: रामगढ़ के रजरप्पा सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में एक दुखद घटना सामने आई है। बिहार के पटना से आए 17 वर्षीय शशि कुमार दामोदर भैरवी नदी में स्नान करते समय तेज बहाव में बह गया।युवक अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा करने आया था। नदी में डूबने की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है।
इधर, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी भी शनिवार को रजरप्पा में थीं। उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान रामगढ़ के एसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे। वहीं, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है ।
