घाटशिला मे अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर नव वर्ष मे पुलिस प्रशासन का स्वागत कर दिया खुली चुनौती ………………

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • महिला को दो युवक ने दिन दहाड़े बैंक कॉलोनी सड़क पर अनोखे नए अंदाज में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर गहने लेकर हुआ रफू चक्कर.
  • हाईटेक युग में भी घाटशिला पुलिस की सुस्त शिथिलता 2026 के शुरुआती दिनों में भी खुलकर नजर आई.
  • घटनास्थल से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घाटशिला थाना पुलिस को सुचना देने के 2 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची.

उमेश कांत गिरि 

घाटशिला :

2026 के नव वर्ष में घाटशिला पुलिस प्रशासन को लूट की घटना से किया गया स्वागत. शुरुआती सप्ताह के दिन में ही दिन दहाड़े बिल्कुल नए और अनोखे अंदाजों के हथकंडों से शातिर बदमाशों द्वारा घाटशिला थाना क्षेत्र के बैंक कालोनी साढ़पुर मुहल्ले में मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे वायुसेना से सेवानिवृत्त महिला को दो युवक ने तंत्र मंत्र का झांसा देकर गहने लेकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में घाटशिला साँढपुरा निवासी भुक्तभोगी महिला सुनीता त्यागी उर्फ तोपा दीदी ने बताया कि वे सब्जी लेकर घर लौट रही थी। उसी दौरान एक पैदल युवक आकर किसी चिकित्सक के बारे में पुछने लगा. इतने में ही बैंक कालोनी की तरफ से एक लड़का आता दिखाई दिया तो भुक्तभोगी महिला ने पूछने वाले लड़के से कहा कि इस लड़के से पूछ लो. सामने वाले लड़के को देखते ही युवक ने कहा तुम्हारी मां को कैंसर है, ठीक नही होगी. सुनीता त्यागी ने बताया कि इसके बाद वह युवक मुझे भी मेरे परिवार के बारे में कुछ बातें ठीक-ठाक बताने लगा. और कहा कि जाकर 20 रुपया की कपूर लेकर आओ. हरिद्वार में इसकी पूजा करेंगे. तो सब ठीक हो जाएगा. उस लड़के के साथ कपूर लेकर आने के क्रम में साथ में आए हुए लड़के ने कहा कि मेरे बारे में उन्होंने सच कहा है. यह सुन मुझे भी यकीन हो गया था. पास ही दुकान से कपूर लाने के बाद कहा कि शरीर में जो भी गहना है. सब खोलकर रख दो. अन्य वह लड़का बताने वाले को दो हजार रुपया दे दिया. यह देखकर भुक्तभोगी महिला ने भी अपने पास से दो अंगूठी और चैन उसके पास रख दिए. तत्पश्चात उसने कहा कि आगे कि ओर पांच कदम जाओ. भुक्तभोगी महिला उसके कहे नुसार पाच कदम आगे की ओर गई. इतने में ही दोनों युवक फरार हो गया. सुनिता त्यागी ने बताया कि तब उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और वे इन दो लड़कों के पीछे दौड़ते हुए गई. लेकिन तब तक वह फरार हो कहीं लापता हो गया. घटना की जानकारी मोबाइल द्वारा घाटशिला थाना को दिए पर दो घंटा से अधिक हो गया पर पुलिस अब तक नहीं आई. समय पर पुलिस आती तो आस-पास के घरों के सीसीटीवी फुटेज देखकर उन दोनों अज्ञात युवको को पकड़ने में सफलता के लिए कुछ किया जा सकता था. सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू ने घटित घटना के पास के ही एक घर के सीसीटीवी फुटेज देख मैं तलाश रहे थे. समाचार लिखे जाने तक कुछ सुराग हासिल नहीं मिला है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें