मानगो में गोलीकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 13 कारतूस बरामद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-9 स्थित लतीफ बाबा के घर के पास हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहीद अली उर्फ काला बाबु, मो. महबुब उर्फ टीकू और फैसल अख्तर उर्फ अल्फी शामिल हैं। इनके पास से तीन देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। यह मामला 15 जुलाई मंगलवार की रात का है जब मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 8 के रहने वाले मो. अली पर अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। हालांकि उस समय गोली चलने की पुष्टि नहीं हो सकी थी, लेकिन सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय, पश्चिम) द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला आपसी विवाद का नतीजा था। वादी मो. अली के आवेदन पर मानगो थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके अपराधिक इतिहास को देखते हुए आगे की जांच गंभीरता से की जा रही है। वहीं इस मामले में अन्य फरार अपराधियों की तलाश भी जारी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें