Day: October 11, 2025

नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र के कादोजामदा व पादापहाड़ में डायरिया के भीषण प्रकोप से पांच की मौत, 14 से अधिक बीमार, स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकु ने लिया संज्ञान तब खुली सिविल सर्जन की आंख, विधायक सोनाराम सिंकु के पहल पर शुरू हुई प्राथमिक उपचार।

उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की हुई बैठक,अंचल कार्यालय में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान से संबंधित कुल 253 मामले है लंबित ।