उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की हुई बैठक,अंचल कार्यालय में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान से संबंधित कुल 253 मामले है लंबित ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

santosh verma/Chaibasa ः शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति से संबंधित अंचलवार प्राकृतिक आपदा की संख्या एवं लंबित मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अंतर्गत अंचल कार्यालय में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान से संबंधित कुल 253 मामले लंबित हैं।बैठक में समीक्षा उपरांत उपायुक्त के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को लंबित मामलों का अभिलेख संधारित करते हुए आगामी 15 अक्टूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला राजस्व शाखा को अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपर उपायुक्त को प्राप्त अभिलेखों का जांच करते हुए प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान संबंधित अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना से हुई मृत्यु के संबंध में थाना में दर्ज एफआईआर की सूची प्राप्त कर अंचल वार संकलित किया जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सड़क दुर्घटना में मृत कितने व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं हो सका है तथा जिन व्यक्तियों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन सभी को यथाशीघ्र भुगतान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।उक्त बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, पोड़ाहाट -चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें