चाईबासा, झारखंड :पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में शुक्रवार शाम नक्सलियों ने दो अलग- अलग स्थानों पर विस्फोटक हमले किए। नक्सल विरोधी अभियान चला रही सुरक्षा बलों की टीम को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिसमें सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के इंस्पेक्टर केके मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा गांव के बाबूडेरा इलाके में हुई। उस वक्त जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। नक्सलियों ने पहले से घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया। घायल इंस्पेक्टर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राउरकेला स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर दूसरी घटना में नक्सलियों ने एक पुलिया को विस्फोटक से उड़ा दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनु ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा बल अभियान के दौरान यह हमला हुआ। घायल अधिकारी का इलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है।
हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। नक्सलियों के अब भी क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है और वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. सारंडा का घना जंगल नक्सलियों का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, हालांकि हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों की सक्रियता से उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगा है। हालांकि हाल ही में कुछ नक्सलियों ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और सरेंडर करने की चेतावनी दी थी। मालूम हो कि भाकपा नक्सली संगठन द्वारा 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह मनाने की भी जानकारी मिली है।










