उमेश कांत गिरि/ घाटशिला
कई वर्षों से विलंबित घाटशिला मुख्य सड़क केडिया मोड़ से एचडीएफसी बैंक डाक बंगला पेट्रोल पंप सड़क होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर स्वर्ण रेखा नदी पुल तक बुरी तरह से सैकड़ों रूप से गड्ढे-ही-गड्ढे नुमा बन चुके जर्जर पूर्ण अवस्था में तब्दील अमाईनगर गांव को जोड़ने वाली स्वर्णरेखा नदी पुल तक की सड़क बनने का मार्ग जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल(आर ई ओ), के द्वारा बनने का प्रशस्त हो चुका है।
इसी के मद्देनजर आज से इस सड़क का मरम्मतीकरण करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस सड़क से संबंधित जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने “देश लाइव” समाचार के संवाददाता को विस्तार से बताया कि दो पीसीसी सड़के बनाई जाएगी। एक सड़क जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू की जोरदार पहल पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल (आर ई ओ), विभाग द्वारा घाटशिला मुख्य सड़क से लेकर स्वर्ण रेखा नदी पुल तक यह सड़क लगभग ₹ 60 लाख रुपए की लागत से विभाग द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब हो कि यह सड़क अमाईनगर गांव को जोड़ते हुए मेढिया गांव होते हुए सीधे मुसाबनी प्रखंड की ओर जा कर डुमरिया प्रखंड सड़क को जोड़ते हुए भागाबांधी नामक क्षेत्र को उक्त सड़क मिलाने का कार्य बखूबी रूप से करती हैं। उक्त सड़क दुरदराज के शहरो-गांवों लोगों के आवागमन में काफी सहायक सिद्ध होती हैं।और जबकि दूसरी सड़क का निर्माण सुमित गोप घर से लेकर बाबा ढाबा दुकान होते हुए दीपक सिन्हा के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। और इसकी लागत लगभग ₹ 14 लाख रुपए की होगी। यह सड़क मेरी ओर से पार्षद फंड यानी मेरे तरफ से जनता की कठिनाइयों को देखते हुए जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू के द्वारा बनाई जाएगी।
अभी फिलहाल दुर्गा पूजा को देखते हुए लोगों द्वारा बड़ी मांग यही थी। कि त्योहार से पहले गढ्ढे को भर दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी ना होते हुए सुगम हो सके।
ध्यान रहे कि काशिदा दुर्गा पूजा मंडप के पूर्व सदस्यों द्वारा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के शुरुआती समय के आरंभिक काल से ही नियम प्रथा चलते हुए आ रही है। कि बिना वाहन के ही दुर्गा पूजा मंडप काशिदा स्थल से ही भक्तजनों द्वारा मिलकर अपने कंधे पर माता दुर्गा की प्रतिमा को रखकर नदी घाट पर विसर्जन की जाएगी। इसी परंपरा को निभाते अक्षुण्णता पूर्वक पूर्वजों द्वारा बनाए गए प्रथा कि जीवितता को जीवित रखते हुए वर्तमान में इस मंडप के सदस्यों द्वारा स्वर्णरेखा नदी घाट पर इस वर्ष भी पूर्व की भांति ही विसर्जित किया जाएग।
इस सड़क मार्ग की मरम्मती करण हो जाने से श्रद्धालुओं द्वारा अपने कंधे पर माता दुर्गा की भारी भरकम प्रतिमा को इस नदी घाट पर सदैव की तरह विसर्जन करने के लिए लेकर आने में जो दिक्कतें विगत कई वर्षों से इन्हें होती आई होगी। इस वर्ष उनके आने पर संभवतः संभावित रूप से परेशानी और दिक्कतें कम होगी।
इसी क्रम में गुरुवार 25 सितंबर 2025 को आरआईओ विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल तिवारी ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने भरोसा दिया कि छठ पूजा तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जानकारी हो कि इस सड़क के बन जाने से घाटशिला मुख्य सड़क से लेकर एचडीएफसी बैंक, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल, पेट्रोल पंप, टाउन हॉल, सेंट पॉल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावे रोजाना सैकड़ो लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस सड़क के बन जाने से काफी राहत महसूस होगी। गौरतलब हो कि कई वर्षों से यह जर्जर सड़क के न बनने से लोगों में प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों के उपर लोगों द्वारा काफी नाराजगी व्याप्त थी। इस सड़क के निर्माण में काफी जद्दोजहद और मशक्कत के बाद जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू की पहल पर उक्त कई वर्षों से विलंबित दोनों सड़के बनने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। इसी के आलोक में आज शनिवार 27 सितंबर 2025 से जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू की देखरेख में बुरी तरह से दयनीय जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी सड़क की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
इस खबर को सुनकर निश्चित रूप से कई वर्षों से जर्जर सड़क निर्माण का दंश झेल रहे आम लोगों द्वारा सैकड़ो मर्तबा मांग कर चुके प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्माण में विलंबता से लगभग धैर्य कि पराकाष्ठा को खो चुके सड़क पर रोजाना पैदल चलने वाले सैकड़ों राहगीरों, रोजमर्रा साइकिल यात्राएं मजदूरों, स्कूली छात्र-छात्रा अलावे दो पहिया-चार पहिया वाहन चालकों, सवारी यात्रियों समेत सभी राहगीरों, छात्र-छात्रा के चेहरे पर खुशी एवं राहत की झलक साफ रूप से देखी जा सकती है।
