घाटशिला: इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मंच से हटकर “देश लाइव” समाचार से मुखातिब भाजपा के निष्ठावानी कर्मठी समर्पित मुखर सदस्या श्रीमती काकुली सिंह ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा का कमल इस क्षेत्र में फिर से खिलाने में हम सभी पूरी जी जान से जुटकर सहयोग करते हुए पुनः भाजपा की सरकार को विराजमान करेंगे। वर्तमान में झामुमो के गठबंधन हेमंत सोरेन सरकार के जंगल राज से छुटकारा पाने का यह उपचुनाव लोगों के लिए शुभ अवसर है। हेमंत राज के गठबंधन सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार कि गंगोत्री बह रही हैं। बालू, अवैध खनन माईनिग, शिक्षा विभाग सभी जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला हावी है। सभी सरकारी विभागों में मनचाहा पोस्टिंग के लिए बोली लगाई जाती है। इससे झारखंड में विकास का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा ही मैया योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री आदि योजनाओं की शुभारंभ की गई थी। वर्तमान में हेमंत सरकार इनके द्वारा किए गए कार्य पर अपने नाम का मोहर ठप्पा लगाकर लोगों की नजरों में धूल झोंक कर जनता की सहानुभूति और क्रेडिट का ढिंढोरा पीट कर ले रही हैं। जनता से अपील है कि अब बस बहुत हो चुका। ऐसे झूठे गुमराह करने वाले हेमंत सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देने के लिए जनता मन ही मन उतारू हो चुकी हैं। जनता मौन साधे सही वक्त का इंतजार कर रही है। भाजपा के कमल को फिर से घाटशिला अनुमंडल ही नहीं अपितु पूरे झारखंड प्रदेश में कमल खिलते हुए सभी लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है। महज 1 वर्ष पूर्व ही आए सदस्या श्रीमती काकुली सिंह ने बिना लाग लपेट शब्दों की मुखरता एवं कार्यप्रणाली से पार्टी मे एक अलग ही पहचान बनाते जा रही है।
