घाटशिला
महिला समिति घाटशिला द्वारा नामता पाड़ा में लक्ष्मी पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ पूज पाठ और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कमेटी के द्वारा देर रात को पूजा अर्चना किया गया। साथ ही साथ सभी ग्रामीणों के बीच खिचड़ी का वितरण भी किया गया। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष महिला समिति के द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर पूजा अर्चना करते हैं।

मौके पर मुख्य रूप से रेखा नामाता, उमा नामाता, बिना नामाता, कल्पना नामाता, सरस्वती नामाता, अर्चना नामाता, मेथेला नामाता, माधव नामाता, माला नामाता, मंजु नामाता, सस्ती नामाता, बुलु नामाता, पूजा नामाता, मंतू नामाता, शिऊली जेना, सुनीता नामाता, रानु नामाता, पुटी नामाता समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।










