अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मॉडल स्कूल +2 घाटशिला की छात्राओं ने रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरि

घाटशिला

शनिवार 11 नवंबर 2025 को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मॉडल स्कूल +2 फूलडूंगरी घाटशिला की और से छात्र-छात्रा द्वारा कतार बद्ध होकर नारे लगाते हुए रैली निकाली गई।

छात्र-छात्रा की यह रैली ब्लॉक के सड़क मार्ग से होते हुए कोर्ट मार्ग से पुन: स्कूल तक छात्र-छात्रा की यह रैली में विद्यालय के बालिकाएं अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन की लिखे तख्ती लिए हुए जैसे – “आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार”, “बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो “, “हर घर में अब आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढ़ेंगी”, ” नए बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच, बेटियां बनती सहारा, नहीं होती है बोझ”। जागरूकता की अलख से मानसिकता को जगाने वाले शब्दों से संबंधित लिखे हुए शब्दों सहित नारे लगाते हुए के साथ सड़क मार्ग होते हुए अपने विद्यालय में वापसी कर समाप्ति हुई।इस मौके पर रैली में शामिल छात्राओं पूजा गिरी, पूजा टुडू, मुक्ता नायक, सोमवारी कुमारी, टुंपा साव, गायत्री कालिंदी, अदिति दास, सोनिया कारेक, भवानी मुर्मू, मंदिरा पात्रो, निशा भुईयां, सुष्मिता नमाता आदि एवं प्रधानाध्यापक अरुण कुमार पाल सहित अध्यापकों में अलका कुमारी, मनोज कालिंदी, चंदन कुमार, सावन कुमार, विश्वनाथ मंडल, अरुप कुमार महाकुड़ उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें