गुड़ाबांधा के हथियापाटा में भाजपा का बूथ सम्मेलन का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • घाटशिला सीट जनता की संकल्पता से सरकार की कुर्सी छीन सकती है.कमल फूल लाकर जिताना होगा, विपक्ष के नेता का झामुमो हेमंत सरकार पर जबरदस्त “अटैक”.
  • जिस राज्य में मुख्यमंत्री से कर्मचारी तक लेते हैं घूस, वहां खुशहाली संभव नहीं : बाबूलाल मरांडी.

उमेश कांत गिरि

घाटशिलाः

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘जिस राज्य में कर्मचारी से लेकर मुख्यमंत्री तक घूस लेते हों, उस राज्य की जनता कभी खुश नहीं रह सकती.’ उन्होंने कहा कि झारखंड में आज बालू माफिया, शराब माफिया और लूट-खसोट करने वालों की सरकार चल रही है।

जो जनता के हितों की नहीं, अपने कमीशन और स्वार्थ की चिंता कर रही है. बाबूलाल मरांडी रविवार को गुड़ाबांदा क्षेत्र के हटियापाता हाट मैदान और राखा मैदान में आयोजित भाजपा के बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव पूरे झारखंड की राजनीति की दिशा तय करेगा,

उन्होंने कहा कि यह भले ही उपचुनाव है, लेकिन इसका असर सरकार की नींव पर होगा. पूरी राज्य की जनता कि नजरें घाटशिला सीट की और देख रही है. मरांडी ने कहा कि राज्य में नौकरी मिल नहीं रही, बिक रही है. ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक बिना घूस के कोई काम नहीं होता. यह बेईमान सरकार अब नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कमल फूल को ही अपना प्रत्याशी मानें, क्योंकि हमारा लक्ष्य सिर्फ जीत नहीं, राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है.

झामुमो-कांग्रेस की मिलीभगत से बदल रही जनसंख्या की डेमोग्राफी.
मरांडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी और सनातन समाज की जनसंख्या घट रही है, जबकि ‘एक विशेष समुदाय’ की आबादी बढ़ रही है. यह चिंताजनक और साजिशपूर्ण बदलाव है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान बालू आम लोगों के लिए मुफ्त था, लेकिन अब टेंडर के नाम पर दिल्ली मुंबई के ठेकेदारों को सौंपकर लूटी जा रही है.

भ्रष्टाचारी ऑफिसर और माफियाओं की चांदी-ही- चांदी हो रहे मालामाल. जनता रोजी-रोटी को कर रहे पलायन को विवश और हालत फटेहाल : सांसद विद्युत महतो.
लोगों को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झामुमो सरकार बनने के बाद विकास सिर्फ ठेकेदारों और माफियाओं का हो रहा है, गरीब और बेरोजगारों को कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से माइंस दोबारा चालू हो रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
*स मौके पर झामुमो सरकार पर इनकी भी गर्जना गुंजी.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, बड़ कुंवर गागराई, विधायक रामकुमार पाहन, चंडोचरण साव, अभय सिंह, लखन माडौँ, सुनिता देवदूत सोरेन, बबलू प्रसाद अलावे अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।