भ्रष्टाचार के आकंठ में पूर्ण रूपेण डूबी राज्य सरकार को संदेश देने का सुनहरा अवसर और आपकी एक वोट की चोट से भ्रष्टाचारी – माफियाओं एवं राज्य सरकार के गाल पर पड़ेगी जोरदार-झन्नाटेदार कड़ाके की चाटा, नहीं तो जनता-जनार्दन को उठाना पड़ेगा बड़ा घाटा -: बाबुलाल मरांडी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • भ्रष्टाचार के आकंठ में पूर्ण रूपेण डूबी राज्य सरकार को संदेश देने का सुनहरा अवसर और आपकी एक वोट की चोट से भ्रष्टाचारी – माफियाओं एवं राज्य सरकार के गाल पर पड़ेगी जोरदार-झन्नाटेदार कड़ाके की चाटा, नहीं तो जनता-जनार्दन को उठाना पड़ेगा बड़ा घाटा -: बाबुलाल मरांडी.
  • यहां तो हर साख पे उल्लु बैठा बोल रहा, कि अंजामे गुलिस्ता क्या होगा ??❓🤔😇😱
    घाटशिला कि प्रत्येक वोट झामुमो-गठबंधन सरकार में मचा देगी खलबली.क्योंकि,घाटशिला की जनता भ्रष्टाचारियों-माफियाओं के लिए साबित होगी बाहुबली

 

उमेश कांत गिरि

घाटशिलाः

आपकी-आपके एक वोट की जोरदार कड़क थप्पड़ की चोट की गुंज घाटशिला विधान सभा में ही नहीं पुरे राज्य में इसकी गुंज सुनाई पड़ते हुए इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहते हुए गूंजयमान रहेगी. क्योंकि इस सीट से झामुमो हार जाती है तो सरकार के गाल पर चाटा तो पड़ेगी ही, राज्य से घुसखोरों, भष्ट्राचारियो और बेईमानों पर लगाम लगाने में यहां की जनता की महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने में अग्रणी रहेगी. घाटशिला सीट पर पुरे राज्य की जनता की नजर है. और घाटशिला की जनता के सही निर्णय से पूरे राज्य में त्राहिमाम कर रहे जनता को छुटकारा दिलाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका निर्णायक रूप से साबित होगी. इसीलिए घाटशिला की जनता से अपील है कि आप अपना बहुमूल्य बोट भाजपा को देकर राज्य से बेरोजगारी, भय, भुख और भष्ट्राचारियो को मिटाये. उक्त बाते सोमवार को भाजपा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता बाबुलाल मरांडी ने नेताजी नगर भवन में कही. उन्होंने कहा कि यह सरकार चोरों की सरकार है. बिना पैसा के पुलिस थाने से लेकर हर जगह पर, ना ब्लॉक स्तर में काम होता है, ना उपायुक्त कार्यालय में, हद तो तब हो जाती है, जब बिंदास होकर अधिकारी हीं बेधड़क कहते है कि हम भी उपर से भारी भरकम मोटा घुस देकर आये है, तो आप से क्यों नही लेंगे, और खुलेआम ले रहे हैं.

बाबुलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य भाजपा की ही देन है. अगर भाजपा का केन्द्र में शासन नही रहता और अटल बिहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री नहीं रहते तो अलग राज्य झारखंड का बमुश्किल सपना ही रह जाता यह सपना साकार होकर हकीकत में बदलते हुए कभी भी नही बनता. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासीयों को धर्मांतरण आदि और यहां के जमीन को बचाना है, तो भाजपा की सरकार लाना ही होगा. इसमें आपकी भूमिका मददगार के रूप में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी.

युवाओं को खुद कि अंगुठे कि रोजगार देने के नाम पर लॉलीपोप थमा रही है सरकारः आदित्य साहु.* सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं को खुद कि अंगुठे का लॉलीपॉप थमा कर चुसवा रही है. सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लुटकर अपना और ठेकेदारों की पेट भर रही है. इसलिए घाटशिला सीट को भाजपा की झोली में देकर सरकार की जड़ों को हिलाकर उखाड़कर फेंकने में मदद करे.
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि घाटशिला सीट को जिताकर भाजपा का हाथ आम जनता मजबुत करे, हमारे जो भी प्रत्याशी होंगे क्षेत्र के तेजी से विकास करेंगे.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ड. दिनेशानंद गोस्वामी* ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कुछ दिनों पूर्व घाटशिला के तामुकपाल में जिस परिवार का व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग 18 सड़क पर वहां से एक व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाता है. विरोध प्रदर्शन में परिवार के लोग सड़क पर धरने पर बैठ जाते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा इस सड़क से दोषी संबंधित ठेकेदारों पर एफआईआर न कर उल्टे इस परिवार जनों के लोगों पर ही एफआईआर दर्ज करती है. साथ में इस सड़क जाम में बैठे 46 व्यक्तियों पर भी मामला दर्ज करती है. यह भारत के इतिहास में मैंने पहली बार सुना है. और यह कारनामा कर दिखाने वाले झारखंड की घाटशिला पुलिस है. जबकि मामला दर्ज होना चाहिए था, एक्सीडेंट करने वाले वाहन और उस सड़क के देख-रेख करने वाले ठेकेदारों पर ऐसा कोई कार्रवाई नहीं होती है. यह है यहां की कानून व्यवस्था. अभी कुछ दिनों पूर्व चाकुलिया क्षेत्र में जो व्यक्ति वहां रहते ही नहीं है उन मुस्लिम परिवारों का जन्म प्रमाण पत्र बना हुआ है. आदमी विरोध करें तो कैसे करें न्याय मांगने कहां जाए मनमानी यह चरम पर है.
घाटशिला में हेमंत सरकार और प्रशासन के संरक्षण में जबरदस्ती कब्जा कर आदिवासी की जमीन पर बन रहा भव्य मस्जिद, खुलेआम करोड़ों रुपए की रोजाना बिकती है अवैध लॉटरी और गाय की तस्करी तेज तर्रार जोशीले कार्यकर्ता अभय सिंह* ने कहा कि अभी घाटशिला में एक बहुत बड़े भाग में कई महीनो से एक आदिवासी मूलवासी का जमीन कब्जा कर उसमें मस्जिदे बनाया जा रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए पर हेमंत सरकार के कार्यकाल में यहां सब कुछ नाजायज कार्य आसानी से नीचे से ऊपर तक चढ़ावा देकर संभव है. इसके अलावे यहां पर घाटशिला क्षेत्र में बहुत बड़े इंडस्ट्रीज का रूप ले चुका अवैध रूप से लॉटरी की खरीद बिक्री बैखोफ रूप से खुलेआम किया और खेलाया जा रहा है. और लोगों को बर्बाद किया जा रहा है. लॉटरी द्वारा लोग अमीर बनने की चाह में अपने आप को कंगाल बनाते जा रहे हैं. इसका सारा सेटिंग – गेटिंग यहां के पुलिस से लेकर हेमंत सरकार के मंत्री तक को पैसा पहुंचाया जाता है. उन लोगों की संरक्षण में ही यह कार्य घाटशिला में अंजाम दिया जा रहा है. साथ ही सैकड़ों गायों की तस्करी रोजाना पुलिस प्रशासन और सरकार के संरक्षण में हो रही है.
समारोह को भानू प्रताप साही, डा दिनेशानंद गोस्वामी, बड़कुंवर गागराई, अभय सिंह, चंडी चरण साव, बाबुलाल सोरेन, दिनेश साव, लखन माडीं, रमेश हांसदा, मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार, देवयानी मुर्म, सुनिता देवदूत सोरेन आदि ने संबोधित किया. इस बुथ सम्मेलन में 51 बूथों के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।