रामगढ़ एसपी ने भुरकुंडा ओपि का वार्षिक निरीक्षण किया।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़

रामगढ़ SP अजय कुमार ने भुरकुंडा ओपी का वार्षिक निरीक्षण को लेकर आज भुरकुंडा ओपी पहुंचे।

जहाँ ।पतरातु एसडीपीओ पवन कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता मौजूद रहे वहीं ओपी परिसर में जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी। ओपी के निरीक्षण के क्रम में एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ओपी में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अनुसंधान प्रगति की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।