जमशेदपुर एनएच 33 पर आज एलीवेटेड कोरिडोर का विधिवत कार्य की शुभारंभ किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


जिसमे मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मौजूद रहें

साथ ही इस मौक़े पर बीजेपी के नेता और जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ इस कोरिडोर का कार्य की शुरुआत की गईं, वंही कार्यकर्ताओ द्वारा इस मौक़े पर खुसी सर आतिशबाजी भी जम कर की गईं, वंही सांसद ने इस कोरिडोर के कार्य की शुरुआत से काफी खुसी जाहिर की गईं, उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बनते ही शहर मे जाम की समस्या मे कमी आएगी, उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बनने से आए दिन जो सड़क हादसे हुआ करते थे, सड़क हादसों पर विराम लगेगा, उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
वंही क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने कहा कि पहले इस एनएच पर काफी सड़क हादसा हुआ करता था, अब इस कोरिडोर बनने से इन हादसों मे कमी आएगी, साथ ही जो बाहर जाने वाले गाड़ियों को ऊपर ऊपर शहर से बाहर निकलने मे सुविधा होगी, उन्होंने कहा कि 10.5 किलोमीटर बनने वाले इस कोरिडोर मे 6 करोड़ 10 लाख कि लागत लगने वाली है, उन्होंने कहा कि यह एनएच 33 के काली मंदिर के आगे से बन्ना शुरू होगा और बालिगुमा मे एनएच पर मिल जाएगा, उन्होंने ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को धन्यवाद दि

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।