जमशेदपुर एनएच 33 पर आज एलीवेटेड कोरिडोर का विधिवत कार्य की शुभारंभ किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

जिसमे मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मौजूद रहें

साथ ही इस मौक़े पर बीजेपी के नेता और जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ इस कोरिडोर का कार्य की शुरुआत की गईं, वंही कार्यकर्ताओ द्वारा इस मौक़े पर खुसी सर आतिशबाजी भी जम कर की गईं, वंही सांसद ने इस कोरिडोर के कार्य की शुरुआत से काफी खुसी जाहिर की गईं, उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बनते ही शहर मे जाम की समस्या मे कमी आएगी, उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बनने से आए दिन जो सड़क हादसे हुआ करते थे, सड़क हादसों पर विराम लगेगा, उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
वंही क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने कहा कि पहले इस एनएच पर काफी सड़क हादसा हुआ करता था, अब इस कोरिडोर बनने से इन हादसों मे कमी आएगी, साथ ही जो बाहर जाने वाले गाड़ियों को ऊपर ऊपर शहर से बाहर निकलने मे सुविधा होगी, उन्होंने कहा कि 10.5 किलोमीटर बनने वाले इस कोरिडोर मे 6 करोड़ 10 लाख कि लागत लगने वाली है, उन्होंने कहा कि यह एनएच 33 के काली मंदिर के आगे से बन्ना शुरू होगा और बालिगुमा मे एनएच पर मिल जाएगा, उन्होंने ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को धन्यवाद दि

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।