देश के सर्वश्रेष्ठ सीएम हैं हेमंत सोरेन सुधीर कुमार पप्पू कहा l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

समाजविद चिंतक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ सीएम हेमंत सोरेन है। झारखंड की सरकार वेलफेयर स्टेट की परिकल्पना को साकार किए हुए हैं।


जनजाति एवं भूमि पुत्रों के कल्याण के साथ ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए हेमंत सरकार का काम पूरे देश में सराहा जा रहा है।अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अधिवक्ता निधि में 12 करोड़ रुपए अनुदान का प्रावधान कर उन्होंने साबित कर दिया है कि इस समुदाय के प्रति उनके दिल में कितनी इज्जत है। कल तक जो अधिवक्ता उन पर तंज कस रहे थे कि उन्होंने चुनावी फायदे के लिए अधिवक्ता निधि अनुदान देने का फैसला लिया है, अनुदान निधि जारी होने के बाद से उनके मुंह लटक गए हैं और उनके मुंह में ताला लग गया है। अब मुंह छुपाते चल रहे हैं।52 लाख महिलाओं को सम्मान के साथ जीने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मैया योजना के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह अनुदान दे रही है। जिसका अनुसरण करने के लिए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार सरकार बाध्य है और अब बीजेपी को दिल्ली में भी इसी आशय की चुनावी घोषणा करनी पड़ी है। वहीं हेमंत सरकार ने अल्पसंख्यक एवं सामान्य अनुदानित स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दे दिया है। भाजपा शासित राज्यों में जहां सरकारी कर्मचारी पुराने पेंशन योजना पाने को संघर्ष एवं आंदोलन कर रहे हैं, झारखंड सरकार दो साल पहले ही उन्हें इस योजना का लाभ दे चुकी है।

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।