9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा


सी० सी० ए० चक्रधरपुर को पराजित कर एम० सी० सी० चाईबासा सेमीफाईनल में।


पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को 90 रनों से पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाईनल में इसका मुकाबला कल एस० आर० रुंगटा ग्रुप चाईबासा एवं आर० के० क्रिकेट अकादमी सोनुवा के बीच खेले जाने वाले तीसरे क्वार्टर फाईनल के विजेता से 29 जनवरी को होगा।चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम० सी० सी० ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया। कल के शतकवीर शिवम कुमार ने आज भी अच्छी बल्लेबाजी की और दो चौके एवं चार छक्के की सहायता से सर्वाधिक 48 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान अनुराग संजय ने आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 45 रन, ललित बी० सिंह ने 35 रन, उद्घाटक बल्लेबाज जयप्रकाश राजपूत ने 34 रन, कुमार करण ने 32 रन तथा तन्मय तंतुबाई ने 29 नाबाद रनों का योगदान दिया। चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से सुमित शर्मा ने 46 रन देकर तीन विकेट, वामहस्त स्पिनर आशीष कुमार सिंह ने 45 रन देकर दो विकेट, तेज गेंदबाज़ गौरव सिंह ने 47 रन देकर दो विकेट तथा सनोज कुमार ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए।जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे तीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 189 रन ही जुटा पाई और 90 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से विश्वजीत सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मात्र 38 गेंदों पर चार चौके एवं छः छक्के की मदद से आक्रामक 66 रन बनाकर टीम को जीताने का भरसक प्रयास किया पर उपरी क्रम के बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। विश्वजीत सिंह के अलावे पारी की शुरुआत करने आए सनोज कुमार ने छः चौकों की सहायता से 27 रन, दसवें नंबर पल बल्लेबाजी करने आए शुभोदीप मुखर्जी ने नाबाद 22 रन, आशीष कुमार सिंह ने 20 रन तथा सुमित शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। एम० सी० सी० चाईबासा की ओर से तेज गेंदबाज़ अजीत कुमार सिंह ने 26 रन देकर दो विकेट तथा वामहस्त स्पिनर तन्मय तंतुबाई ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आदित्य पुष्कर, अनुराग संजय पुर्ति, आशीष कुमार एवं ललित बी० सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी।

SUJEET KUMAR
Author: SUJEET KUMAR

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

चाईबासा: झारखंड में खास महल लीज नवीकरण एक बड़ी समस्या है और इस पर किसी भी सरकार ने कभी गंभीरता से कोई प्रयास ही नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि यह मामला उलझता चला गया और पेचीदा हो गया। अब एक बार फिर से इसके समाधान के लिए कोशिश शुरू हो गई हैं।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


चाईबासा: झारखंड में खास महल लीज नवीकरण एक बड़ी समस्या है और इस पर किसी भी सरकार ने कभी गंभीरता से कोई प्रयास ही नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि यह मामला उलझता चला गया और पेचीदा हो गया। अब एक बार फिर से इसके समाधान के लिए कोशिश शुरू हो गई हैं।