
घाटशिला

घाटशिला विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला प्रखण्ड को दो करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दी है।घाटशिला में झारखंड और पश्चिम बंगाल को इंटरकनेक्ट करने वाली 04 सड़कों के निर्माण की आधारशिला मंत्री रामदास सोरेन ने रखी।
मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र का किया तूफानी दौरा कर 6.96 करोड़ रुपये की चार सड़कों का शिलान्यास कर जनता से किये अपने विकास के वायदे को पूरा करने का काम किया।
घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने चार ग्रामीण सड़कों के जर्जर पथों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. सभी पथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत स्वीकृत है. चारों सड़कें छह करोड़ 96 लाख की लागत से बनेंगी।
इस अवसर पर मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और आर्थिक, सामाजिक विकास को गति मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से झारखंड और बंगाल आपस मे जुड़ जाएंगे और इससे दोनों ही राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी।
घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र के जिन सड़कों के निर्माण की आधारशिला मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा रखी गयी उसमे बड़ा धधीका से चरइगोड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण जिसकी लंबाई-लगभग 2.200 किमी,ढाकपाथर से सिरिबोनी टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण ,जिसकी लंबाई – लगभग 3.750 किलोमिटर,जामबाद से गुटिडुबा तक पथ का सुदृढ़ीकरण,लंबाई- लगभग 0.950 किमी, केंदोपोसी से कानीमहाली तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य जिसकी लंबाई लगभग 2.300 किलोमीटर है जिसकी आधारशिला मंत्री सह स्थानीय विधायक रामदास सोरेन ने रखी।
