
पाकुड़

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्विफ्ट कार को पाकुड़ पुलिस ने मात्र पाँच दिनों में बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। घटना 19 अप्रैल की है, जब कृष्णा मार्केट के पास से साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारचक निवासी अजहर की कार चोरी हो गई थी।
अजहर अपने निजी काम से पाकुड़ आए थे और काम में व्यस्त होने के दौरान उनकी स्विफ्ट कार (जेएच 04-9851) चोरी हो गई।शिकायत मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच व गुप्त सूचना के
आधार पर आरोपी की पहचान कर ली और कार को बरामद करते हुए साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र स्थित भतभंगा गांव के निवासी मनीरूल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी प्रयाग दास के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मनीरूल अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
