हजारीबाग हत्याकांड खुलासा , 2 गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग:  हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर गोरहर थाना क्षेत्र पिछले दिनों हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा कर दिया है.उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोरहर थाना में गोली कांड का प्राथमिक अभीयुक्त हरिओम सिंह रामगढ़ से हजारीबाग आ रहा है जिसको लेकर चरही थाना में गश्ती दल के द्वारा 15 माइल के पास वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया । चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की सफारी गाड़ी पाई गई जो उत्तर प्रदेश नंबर की थी वह चेकिंग स्थल से 50 मीटर की दूरी पर रुक गई और गाड़ी से उतरकर लोग भागने लगे , भगाने के क्रम में गश्ती दल के द्वारा गाड़ी पर सवार दोनों व्यक्ति का पीछा कर पकड़ लिया गया । दोनों व्यक्ति का नाम पता पूछने पर पता चला कि एक हरिओम सिंह है जो गोरहर का ही रहने वाला है वहीं दूसरा अजीत कुमार है जो की गया का निवासी है । दोनों व्यक्तियों से बारी बारी से तलाशी लेने पर हरिओम सिंह के कमर से एक लोडेड पिस्तौल तथा अजीत सिंह के कमर से अन्य लोडेड पिस्तौल जप्त किया गया । गाड़ी की तलाशी लेने पर एक लोहे का देसी लोडेड कट्टा , दो सुगरकेन कंपनी का सफेद रंग का हैंड ग्लव्स एवं चार जिंदा गोली तथा दो नुकीला हरा रंग का चाकू जप्त किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है ,पुलिस अन्य मामले की भी पूछताछ करेगी वहीं अन्य आरोपियों के लिए भी छापेमारी जारी है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें