
जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति की ओर से नगर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू के नेतृत्व में विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष 26 पर्यटकों के आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में डिमना के बाबा तिलका माझी चौक में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया । साथ ही भारत सरकार से इस साजिश मे जो भी लोग जिम्मेदार है उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की ।
मौके पर मानगो नगर समिति की ओर से दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर मुख्य रूप से महावीर मुर्मू , प्रभात सिंह, मोहम्मद मुस्ताक ,कृष्णा हसदा ,बबलू अख्तर ,रानी सिंह , नीलम तिवारी ,विजय नीरलगी ,मोहम्मद शहाबुद्दीन ,रघुनाथ सोरेन ,सनातन हंसदा,रंजीत देव ,संजू कुटिया, राजू श्रीवास्तव ,विश्वनाथ महतो मोहम्मद रियाज रतन वरजो, रवि शंकर , मुकेश लोहार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
