टैक्स चोरी के मामले में कारोबारी विक्की भालोठिया गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: चर्चित कारोबारी विक्की भालोठिया को आज सुबह ED की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी टैक्स चोरी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के मामलों में हुई है, जिनकी जांच बीते कुछ समय से चल रही थी। ED ने लगभग 2 लाख के आसपास नगद एवं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए है। सूत्रों के मुताबिक अमित नमक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अभियुक्तों को रांची ले जाया गया है।गौरतलब है कि सुबह ED की एक विशेष टीम ने विक्की भालोठिया के आवास और उनके कई कारोबारी प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापामारी की थी। इस दौरान विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डाटा को जब्त किया था। इन दस्तावेजों से उनकी आय और संपत्तियों के बीच भारी विसंगति के सबूत मिले हैं।अधिकारियों ने आज सुबह पूछताछ के बाद भालोठिया को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।शहर के कारोबारी हलकों में इस गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में चल रही इस कार्रवाई को लेकर ED जल्द ही आधिकारिक बयान जारी कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।