बोकारो में सनसनीखेज हत्या का खुलासा, महिला किरायेदार ने मकान मालिक की कर दी हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो : बीते 11 मई को बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई, जहां को-ऑपरेटिव सोसाइटी के प्लॉट नंबर 192ए में रहने वाले 85 वर्षीय कलिका राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि कलिका राय का शव अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उनका चेहरा किसी भारी वस्तु से कुचला गया था। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून भी पाया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह द्वारा अज्ञात अपराधी के खिलाफ बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। जांच के दौरान एक महिला किरायेदार रूणा देवी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में रूणा देवी ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह कलिका राय के घर किरायेदार के रूप में रहती थी, और किराया न चुका पाने के कारण मकान मालिक उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाते थे।रूणा देवी के अनुसार, 10 मई को कलिका राय ने मछली देने के बहाने उसे घर बुलाया और अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान रूणा देवी ने रसोई में रखा लोढ़ा उठाकर उसके सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने घर में ताला लगाकर चाभी को बाउंड्री के बाहर फेंक दिया।पुलिस ने रूणा देवी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून से सनी नाईटी, मृतक के घर की चाभी और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें