
धनबाद : धनबाद जिले के प्रतिष्ठित सिंदरी बीआईटी सोमवार रात को रणक्षेत्र, युद्धक्षेत्र बन गया। सीनियर छात्रों ने रैगिंग को लेकर जूनियर छात्रों को जमकर पीटा मारा।सीनियर छात्रों ने रैगिंग को लेकर जमकर उत्पात मचाया।केम्पस के अंदर जूनियर छात्रों को सीनियर छात्रों ने लाठी डंडे,हॉकी, ईट आदि बेहरहमी से पिटाई कर दिया। जूनियर छात्रों के रूम होस्टल में घुसकर घुसकर सीनियर छात्रों ने मारा पीटा।कई जूनियर छात्र मजबूती से अंदर से दरवाजा को पकड़े रहा वही दूसरी ओर उपद्रव करने वाले सीनियर छात्र दरवाजे को तोड़कर अंदर आने का कोशिश करते देखे जा रहे है।जूनियर छात्रों के लेफटॉप, मोबाइल, बेड, फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना में आधा दर्जन छात्र घायल हुए है।संख्या यह बढ़ भी सकती है।संस्थान के भी सम्पती को सीनियर छात्रों ने क्षतिग्रस्त किया है।जानकारी होने पर कुछ जूनियर छात्र के परिजन केम्पस आने पर उसके गाड़ी को तोडफ़ोड़ सीनियर छात्र कर दिए।बीते सोमवार तीन राउंड सीनियर छात्रों ने बीआईटी सिंदरी शिक्षक प्रबंधन के सामने उत्पात मचाया।वही संस्थान प्रबंधन उपद्रव छात्रों के सामने मूकदर्शक बने रहे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।लेकिन उपद्रव छात्रों को पुलिस के लिये भी संभालना मुश्किल दिखा।घटना से जूनियर छात्रों में भय डर का माहौल है।कई छात्र होस्टल को छोड़ घर भागे आये है। वही कई छात्रों ने जंगल मे देर रात छुपकर अपनी जान बचाई है।अब बीआइटी सिंदरी प्रबंधन अनुशासन हीनता करने वाले छात्रों पर एक्शन के मूड में है।
