
पतरातू : पतरातू पुलिस ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रामगढ जेल भेज दिया है। एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि नाबालिक लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शादी में गई हुई थी इसी दौरान दो युवक भीम उरांव और शरबिंद उरांव उसे मोटरसाइकिल में बिठाकर पालू जंगल ले गए और वहां पर उन दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। सूचना मिलते ही पतरातु पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
