
जमशेदपुर : सदर अस्पताल को आज पांच नई आईसीयू युक्त एंबुलेंस प्राप्त हुईं, जिनका उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर किया। इन एंबुलेंसों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ-साथ कुशल ड्राइवरों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे गंभीर मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित रूप से शिफ्ट करना आसान होगा। इन सेवाओं से विशेष रूप से उन मरीजों को राहत मिलेगी, जो आर्थिक तंगी के कारण महंगे प्राइवेट एंबुलेंस का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।इस सुविधा से पूरे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
इस अवसर पर जिले के उपायुक्त अन्य मित्तल, पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास साहू, पश्चिमी विधायक सरयू राय, पोटका विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बड़ी मुर्मू और उपाध्यक्ष पंकज सिंहा एवं सिविल सर्जन साहिर पोल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे ।
