मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में आज रक्तदान शिविर आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर:  बारीडीह स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत स्किल लैब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर में टाटा मणिपाल कॉलेज के ओएसडी डॉक्टर महेश्वरी प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि साल में दो बार मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। सबसे पहले मई ,जून में इसका आयोजन होता है। क्योंकि गर्मी में विभिन्न प्रकार के गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजो को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। थैलेसीमिया के मरीजों को तो सालों भर रक्त की आवश्यकता रहती है,और भी ऐसे कई बीमारी हैं । जिनमें रक्त की आवश्यकता गर्मी में ज्यादा पड़ती है। तत्पश्चात अक्टूबर ,नवंबर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस तरह पूरे वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का प्रतिवर्ष आयोजन होता है। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कभी भी किसी को रक्त की आवश्यकता पड़े तो उसके लिए हमारी संस्था तुरंत मदद पहुंचा सके इसका मुख्य उद्देश्य यही है। पिछले कई वर्षों से इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें