पोटका : पोटका विधानसभा अंतर्गत डोमजुड़ी पंचायत स्थित राजदोहा गाँव मे 20/20 का नवनिर्मित शिकार जाहेरा घेराबंदी का उदघाटन शुक्रवार की देर शाम स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर व पौधरोपण करके किया गया। जाहेरगाड़ आदिवासी समुदाय की धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का केंद्र है, अब चारदीवारी से सुरक्षित और संरक्षित रहेगा.ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और इसे लंबे समय से लंबित माँग बताया. उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक संजीव सरदार ने पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया.
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा के साथ-साथ हमें प्रकृति की रक्षा भी करनी चाहिए. कार्यक्रम में जिपा चंद्रवती महतो, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, बापी नमाता, विद्या सागर दास, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे.
