
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को में आज अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने संगठन सदस्य योगेश्वर नन्द सिंह (पूर्व नौसैनिक) की पत्नी से झपटमारी कर कर ली है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कार्यकर्ता की पत्नी स्वेता सिंह के गले से चारपहिया वेन सवार बदमाशों ने सोने की चेन(मंगलसूत्र) छीन लिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब श्वेता मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी तब करीब 6 बजे के आस पास जमशेदपुर टेल्को कॉलोनी के जी ई हॉस्टल से लुपिटा चर्च के रास्ते गुजर रही थी, तब वही बदमाश ताक लगाए बैठे थे और घटना को अंजाम दिया ।पूर्व सैनिक की पत्नी अपनी शिकायत लेकर टेल्को थाना पहुंचीं और घटना की पूरी जानकारी टेल्को थाना प्रभारी को अपने साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया, की कैसे चलती कार से पिछली खिड़की से अपराधी सर निकाल कर’पीछे से चेन खींच लिया और धक्का देकर LFS स्कूल वाले डाउन रास्ते से भाग गया l झपटमारी के दौरान इनके गर्दन के पिछले हिस्से पर खरोंच भी आया है और धक्का देने से हाथ के काफी चोट आया है। पूर्व सैनिक की पत्नी ने बताया कि इस चेन की कीमत करीब एक से डेढ़ लाख का बीच की है। उन्होंने बताया कि वो रोज मॉर्निंग वॉक करने जाती हैं और शुक्रवार को भी रोज की तरह ही घर टेल्को राधिका नगर, खड़ंगझार से निकली थीं। उस वक्त पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी गश्त लगा रही थी। हालांकि, घटना के वक्त वहां पुलिस की पेट्रोलिंग टीम नहीं थी।
