लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में हाथियों का झुंड दहशत बनकर घूम रहा है, हाथियों ने फिर एक बार कई घरों को तोड़ डाला है, इसके साथ ही कई किसानों के फसल को बर्बाद कर दिया है हाथियों को झुंड मनातू गांव पहुंचा है। ग्रामीणों द्वारा हाथियों को खदेड़ने के बाद हाथियों का झुंड विश्राम गढ़ पहुंचा और तीन ग्रामीणों के घरों को तोड़ डाला साथ ही खेत में लगे मक्का,खीरा, करेला और अन्य सब्जी फसल व धान का बिछड़े का बर्बाद कर दिया।
पिछले एक सप्ताह के दौरान हाथियों के झुंड ने कुडू प्रखंड के टीको, टाटी,कुंदो और ब्लॉक मैदान में दो दर्जन मकानों को तोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है ।
