पलामू: जेल में बंद कैदियों के परिजन पैसे जेल के अंदर यदि भेजना चाहते हैं तो उसका 10% टैक्स देना पड़ता है और यह 10% टैक्स वहां सुरक्षा में तैनाथ पुलिस कर्मी लेते हैं यह हम नहीं बल्कि यह वायरल वीडियो इस बात का सबूत दे रही है।इस वायरल वीडियो में तैनात जवान ने क्या कुछ कहा आप भी सुने,
इस अवैध उगाही की पोल सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर ड्यूटी पर तैनात एक अन्य पुलिसकर्मी अनुज लकड़ा ने खुद खोल दी है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी अनुज लकड़ा बंदी के परिजन से पैसे लेते हुए साफ कहता है कि “500 दीजिएगा तो 50 कटेगा, 100 दीजिएगा तो 10 कटेगा”। जब उससे पूछा गया कि कटौती क्यों की जा रही है, तो उसने बेझिझक कहा कि यह सब हवलदार प्रदीप भगत के निर्देश पर किया जा रहा है। पैसा उसी के पास जमा होता है।
इधर इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद सेंट्रल जेल के जेलर आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस अवैध वसूली की जानकारी मिली है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जेल प्रबंधन इस तरह की गैरकानूनी वसूली के खिलाफ है और इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
