धनबाद, झारखंड: देश भर के 10 व्यापारिक संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल ‘भारत बंद’ का कोयला राजधानी धनबाद में व्यापक असर देखने मिला. धनबाद, खासकर निरसा क्षेत्र में, ट्रेड यूनियन समर्थक सुबह से ही कोयला खदानों में पहुंच गए.रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद निरसा में सभी ईसीसीएल और बीसीसीएल की कुल 14 कोयला खदानें बंद रहीं. इस बंद में चार प्रमुख ट्रेड यूनियनें शामिल थीं, जिससे कोयला क्षेत्र को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
