जमशेदपुर, झारखंड : जमशेदपुर मे लगातार मूसलाधार बारिश का असर देखने को मिल रहा है, वहीं कदमा के अनील सूर पथ मे तालाब और नाली का गंदा पानी दर्जनों घरो मे घुस गया, जिस कारण दो दिनों से बच्चे और बुजुर्ग घर मे बंद पड़े हुए है, वहीं पानी घुसने से घरों मे लाखों का नुकसान हुआ है। वही पीड़ित लोग चंदा करके नाली बनवा रहे है, जिससे घरों से पानी निकाला जाए, पीड़ित लोगों ने कहा कि ना विधायक ना जुस्को हमारी मदद कर रही है । वही विधायक और जुस्को प्रबंधन के खिलाफ लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इन लोगों का कहना है कि 5 दिनों से घर मे फंसे हुए है, कोई राहत नहीं मिल रही है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है, करें तो क्या करें, जुस्को प्रबंधन नें तालाब बना दिया मगर कोई पानी निकासी के लिए नाली नहीं छोड़ा है। जिसके चलते आज हम लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है, हमारे नुकसान का भरपाई कौन करेंगा पता नहीं।
