जमशेदपुर, झारखंड: श्रम कानूनों में बदलाव, निजीकरण, किसान विरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने आज बुधवार को भारत बंद का अह्वान किया है. बंद का असर झारखंड में बैंक, बीमा, डाक और खनन क्षेत्रों पर दिखने लगा है इन सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे। इधर बन्द को लेकर ताम्रनगरी घाटशीला में भी ट्रेड यूनियनों के लोग सड़क पर उतर कर बन्द को सफल बनाया।इसको लेकर घाटशीला के मऊभंडार स्थित भारत सरकार के उपक्रम इंडियन कॉपर काम्प्लेक्स के मान्यता प्राप्त आईसीसी वर्कर्स यूनियन ने एचसीएल के आईसीसी प्लांट के सामने जुट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। आईसीसी यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में यूनियन के नेता और मजदुरों ने बन्द को सफल बनाते हुए केंद्र सरकार को मजदूर विरोधी बताया और जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुसाबनी ग्रुप ऑफ माईन्स के सभी बन्द पड़े खदान धीरे-धीरे खुलने लगे हैं और एक दो महीने में एचसीएल के सुरदा माईन्स के साथ केंदाडीह,राखा कॉपर, शिधेश्वर-चापड़ी सभी माईन्स खुलने की प्रक्रिया में है जिससे आइसीसी यूनिट के दिन बहुर सकते हैं लेकिन एचसीएल मैनेजमेंट और केंद्र सरकार गलत नीति के तहत इस आईसीसी प्लांट को बंद कर ताम्र अयस्क को गुजरात भेज रही है और इस प्लांट को कॉपर प्रोसेसिंग कंपनी की जगह शिर्फ़ माईनिंग कंपनी बनाकर रखना चाह रही है,जबकि सरकार को और एचसीएल मैनेजमेंट को इस आईसीए प्लांट को नवीनीकरण करके इसे और मजबूत बनाने की जरूरत है,ताकि यहां के मजदूरों को इसका लाभ मिल सके।
