एक फूल दो माली, एक नंबर के दो वाहन का रजिस्ट्रेशन, एक आम आदमी का तो दूसरा धनबाद पुलिस का है नंबर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद, झारखंड : धनबाद में वाहनों के पंजीकरण से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर JH10 CD 0519 पर दो अलग-अलग गाड़ियां चल रही हैं. इन गाड़ियों में एक निजी कार और दूसरी पुलिस विभाग की सिटी हॉक बाइक शामिल है। कार गोविंदपुर के टुंडी रोड निवासी राहुल कुमार के नाम पर पंजीकृत है, तो बाइक पुलिस विभाग की है। राहुल कुमार ने यह कार सभी नियमों का पालन करते हुए खरीदी और परिवहन विभाग से उसका पंजीकरण भी करवाया है. उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे उनकी गाड़ी का नंबर किसी और गाड़ी के लिए आवंटित है. बता दे कि 24 जून को बीसीसीएल के द्वारा 50 सिटी हॉकर बाइक पुलिस विभाग को दिया था जिसका रजिस्ट्रेशन धनबाद एसएसपी के नाम से है। वही धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि एजेंसी के गलती किया गया है संबंधित एजेंसी को हिदायत दे गई है आज धनबाद पुलिस सिटी हॉकर बाइक को नया रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें