धनबाद, झारखंड उत्पाद विभाग पर लगे दाग को वॉशिंग पाउडर से धो रहे है मध निषेध मंत्री – योगेंद्र महतो,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद, झारखंड

झारखंड में एक और शराब घोटाले को लेकर जांच चल रही है, कई सफेद कॉलर कहलाने वाले सवालों के कटघरे में है तो वही दूसरी ओर झारखंड में नई शराब नीति के जरिए जनता का विश्वास जीतने की कोशिश की जा है,

झारखंड में नई शराब नीति को पूरी तरह से पारदर्शिता बनाया गया है, 22 अगस्त से पूरे राज्य में शराब के खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी किसी भी समूह की दुकान खाली नहीं रहेगी झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मध्य निषेध मंत्री योगेंद्र महतो ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारी के साथ बैठक कर कहा कि एक्साइज विभाग में जो दाग वासिंग पाउडर से धो रहे हैं, नई शराब नीति में पारदर्शिता रहेगी जिससे विभाग का शेख को मजबूत किया जाएगा संवेदक भी इस प्रक्रिया से उत्साहित हैं उम्मीद है, कि इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। हर बोतल पर निगरानी होगी। अवैध शराब की बिक्री पर 2024 से 2025 में जैसी कार्यवाही हुई है। जो 25 वर्षों में अभी तक नहीं हो पाई है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें