धनबाद, झारखंड थाना से महज 200 मीटर दूर बीसीसीएल बिजली घर मे दर्जनों नकाबपोश अपराधी सेंधमारी कर घुस जमकर मचाया तांडव,लाठी डंडे हथियार से लैस अपराधियों ने कर्मियों के साथ किया मारपीट,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद, झारखंड 

बरोरा थाना : हथियार से लैस  अपराधियों ने कर्मियों के साथ किया मारपीट, बंधक बना लाखो रुपये केबल,कर्मियों के सामान लूट हुआ फरार,कर्मियो में दहशत,पुलिस मौके पर पहुँची, जाँच में जुटी

धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल बिजली घर मे सेंधमारी कर नकाबपोश दर्जनों अपराधी लाठी डंडे हथियार से लैस घुस जमकर तांडव मचाया।मंगलवार की देर रात दर्जनों अपराधी बिजली घर घुस उत्पात मचाया।अपराधी डियुटी में तैनात कर्मियों से मारपीट किया।लाठी डंडे से अपराधियों ने कर्मियों की पिटाई कर बंधक बना लिया।बंधक बनाने के बाद अपराधी एबिल स्विच काट दिया और लाखों रुपये की कीमत का केबल काटकर लूट फरार हो गया।सीसीटीवी कैमरे को इस दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया।केबल लूट कर जाते जाते अपराधियों ने बीसीसीएल कर्मी ब्रजेश यादव, राजीव और पोल मेन अनिल से नकदी, टॉर्च और अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान तीनों कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें ब्रजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। बरोरा थाना से बीसीसीएल बिजली घर की दूरी महज 200 मीटर है।जहाँ अपराधियों ने लूट के साथ कर्मियों को बंधक बना मारपीट घटना को अंजाम दिया है।घटना से कर्मियों में डर का माहौल है।घटना के बाद कर्मचारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर रात्रि पाली में सुरक्षा गार्ड नही होने का आरोप लगाया।कर्मचारियों ने अपनी जान को खतरा बताया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुची।जाँच में जुट गई है।वही भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मियों ने कहा कि 30 से 35 अपराधी नकाब पहने बिजली घर मे घुस गया।सभी लाठी डंडे हथियार लिए हुए था।आचनक अपराधी पहुँच पहले मारपीट करने लगा।इसके बाद बंधक बना केबल लूट लिया।उनलोगों के पर्स,मोबाइल भी लूट फरार हो गया।घटना से सभी डरे हुए है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें