साहिबगंज, झारखंड : बीते 2 दिन पूर्व जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनशाही रोड स्थित सतपुलवा के पास स्वर्ण व्यवसायी इंद्रजीत स्वर्णकार से जेबरात लूट के मामले में साहिबगंज पुलिस में 3 अपराधी पुरानी साहिबगंज निवासी सोनू कुमार यादव, रितेश कुमार यादव तथा बड़ा जिरवाबाड़ी मनोहर पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इसके अलावा लूट के जेवरात को भी बरामद कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकलिया निवासी इंद्रजीत स्वर्णकार जो की मोती झरना के पास एक छोटा सा स्वर्ण आभूषण का दुकान चलाता है। वह साहिबगंज चौक बाजार से चांदी की जेवरात की खरीदारी कर अपने घर मसकलिया लौट रहा था। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने इंद्रजीत स्वर्णकार को घेर कर मदनशाही रोड स्थित सतपुलवा चांदी का जेवरात लूट लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 900 ग्राम चांदी का जेवरात भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा दो दिनों के अंदर तीन अपराधियों को दबोच लिया गया है शेष अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










