साहिबगंज, झारखंड : बरहेट शनिवार अपराह्न बरहेट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिहड़ पहाड़ गाँव के पहाड़ के किनारे घनी झाड़ियो से एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया। मौके पर पहुंचे बरहेट थाना के अवर निरीक्षक असीम कुजूर एवं सहायक अवर निरीक्षक मुट्रा पूर्ति,एएसआई रायमुनी, घटना स्थल पर पहुँच शव को बरामद किया।
मृतका के स्वजनों ने बताया कि मृतक महिला गुरुवार को ही घर से लापता थी। उनके परिजनों ने अगल बगल के गांव मे जा कर पता भी किए थे लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाया। वही शनिवार को एक अज्ञात शब की जानकारी बरहेट पुलिस को मिली , पुलिस ने मौके पर जाकर महिला के शव को बरामद किया । महिला की पहचान चिहड़ पहाड़ गाँव की 50 वर्षीय चमरीन पहाड़ीन,पति स्व.जबरा पहड़िया के रुप में की गई।
गाँव में चर्चा है कि मृतका के साथ पहले बलत्कार किया गया है उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में बरहेट थाना पुलिस ने एक पुरुष एवं दो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है हालांकि थाना प्रभारी पवन कुमार ने पूछे जाने पर बताया आवेदन मिलने पर आगे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे महिला के मौत के कारण के बारे में जानकारी मिल सकेगी।










