बोकारो आईजी पहुंचे कोडरमा, पुलिस लाइन, एसडीपीओ कार्यालय और पुलिस ऑफिस का किया निरीक्षण ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा, झारखंड : बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी आज कोडरमा पहुंचे और उन्होंने पुलिस लाइन, एसडीपीओ कार्यालय और पुलिस ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने एसपी समेत कोडरमा पुलिस के वरीय अधिकारियों को कांडों के अनुसन्धान में तेजी लाने, वारंटियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और बड़े मामलों का उद्घाटन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोडरमा पहुंचने के बाद आईजी ने कई मामलों पर चल रहे अनुसंधान रिपोर्ट की प्रगति की समीक्षा भी की और साइबर अपराध पर लगाम लगाने के अलावे मादक पदार्थों के रोकथाम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोडरमा पहुंचने पर परिसदन में जिला पुलिस बल के जवानों की ओर से आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद आईजी एसडीपीओ कार्यालय भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए आईजी क्रांति कुमार गड़देशी ने कहा कि जिले में घट रही अपराधिक घटनाओं के उद्वेदन के अलावे रोकथाम को लेकर भी निर्देश दिया गया है। साथ ही खास तौर पर साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों की कई समस्याओं को भी सुना गया, जिसके निष्पादन के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें